-
वाहन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त
ढेंकानाल। ढेंकनाल जिले में भुवन थाना अंतर्गत बोनस कणा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर शनिवार की रात अज्ञात बदमाशों ने डकैती करने के लिए एक डिलीवरी वैन पर बम से हमला किया। इस हमले के बाद दहशत फैल गई।
बताया जाता है कि वाहन बिस्कुट सहित कई किराने का सामान ले जा रहा था और उसने जाजपुर जिले में खेप पहुंचाई थी। कामाख्यानगर लौटते समय बाइक सवार तीन बदमाशों ने डिलीवरी वैन को रोक लिया और बम से हमला किया। बमबारी की घटना में वाहन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया।
एक कर्मचारी सुब्रत बारिक ने कहा कि हम कामाख्यानगर से मार्केटिंग के लिए आए थे और वापस लौट रहे थे। तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने बम फेंक दिया। पैसे नहीं मिलने पर वे नकदी लूटने में असफल रहे। दो बदमाशों ने अपना चेहरा गमछा से ढक रखा था, जबकि दूसरे ने टोपी पहन रखी थी। हमारा बमबारी की घटना में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है।
सूत्रों ने बताया कि घटना के वक्त वाहन में चार लोग सवार थे। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बम लूट के इरादे से फेंके गये थे या फिर रंगदारी जैसी कोई और वजह थी। इस बीच पुलिस ने घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी है।