-
बलांगीर में 30 वर्षीय एक युवक की गई जान
बलांगीर। ओडिशा में गर्मी के इस मौसम में लू लगने की पहली घटना में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि बलांगीर शहर में लू लगने से 30 वर्षीय एक युवक की मौत ही है। उसकी पहचान बलांगीर के खुजेनपल्ली निवासी त्रिनाथ बकुल (30) के रूप में बतायी गयी है।
जानकारी के अनुसार, वह बाजार से अपनी खरीदारी खत्म करके घर लौट रहा था, तभी हालत बिगड़ गयी। उनके परिवार के सदस्यों ने उन्हें तुरंत भीम भोई मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उनके परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि उनकी मौत सनस्ट्रोक के कारण हुई। हालांकि जिला स्वास्थ्य अधिकारियों ने घटना की पुष्टि नहीं की है। सदर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जब्त कर लिया। पुलिस ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। उल्लेखनीय है कि बलांगीर में शनिवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
