-
देशी पिस्तौल, कारतूस, तलवार, स्कूटर, मोटरसाइकिल और मिर्च पाउडर बरामद
ढेंकानाल। ढेंकानाल के सदर थाना क्षेत्र के भापुर के मटिया मुंडिया जंगल में बाटा पैंथेई मंदिर के पास से पुलिस ने शनिवार को पांच डकैतों को गिरफ्तार किया।
आरोपी व्यक्तियों की पहचान मिलुआ उर्फ मिलन नायक (26), दिसुआ उर्फ दुस्मंत नायक (24), सांता उर्फ संतोष नायक (23) और गुंडिचा नाइक (28) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि सभी ढेंकानाल जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से 01 देशी पिस्तौल, 05 अदद 7.65 कारतूस, 01 तलवार, 01 दरांती, 01 स्कूटर, 01 मोटरसाइकिल, 4 पैकेट मिर्च पाउडर आदि बरामद किया है।
बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई कि मंदिर के पास घातक हथियारों से लैस कुछ संदिग्ध व्यक्ति एकत्र हुए थे। सदर पुलिस स्टेशन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पाया कि 4-5 लोग इकट्ठा होकर कुछ चर्चा कर रहे थे।
पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से उपरोक्त हथियार व अन्य सामान बरामद हुआ।
पुलिस स्टेशन में पूछताछ के दौरान आरोपियों ने ढेंकानाल जिले और सीमावर्ती जिलों के विभिन्न पुलिस स्टेशनों के तहत डकैतियों में शामिल होने की बात कबूल की। सत्यापन करने पर पुलिस को उनके नाम पर विभिन्न पुलिस स्टेशनों में कई मामले दर्ज मिले। मामले में आगे की जांच प्रक्रियाधीन है।