-
डीआरआई ने इस सिलसिले में दो लोगों को किया गिरफ्तार
-
कोलकाता से तस्करी कर लाये जा रहे थे सोने के बिस्कुट
भुवनेश्वर। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने कोलकाता से तस्करी कर लाया जा रहा 9 किलोग्राम से अधिक विदेशी सोना जब्त कर किया। डीआरआई ने इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि कटक के मंगुली टोल गेट पर सोने के बिस्कुट और एक कार जब्त की गई। एक विश्वसनीय स्रोत पर कार्रवाई करते हुए डीआरआई अधिकारियों ने मंगुली टोल गेट के पास जाल बिछाया था। जब सोना ले जा रही कार मौके पर पहुंची तो अधिकारियों ने उसे रोक लिया। जांच के दौरान कार के अंदर करीब 9,180 ग्राम सोने के बिस्किट मिले। सोने की कीमत करीब 6.5 करोड़ रुपये आंकी गई है। आरोपी का ठिकाना अभी भी स्पष्ट नहीं है। डीआरआई ने कहा कि यह जांच के बाद पता चलेगा। आगे की जांच के लिए आरोपी और जब्त कार को भुवनेश्वर ले आया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपी व्यक्तियों पर सीमा शुल्क अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।