-
राज्य में बढ़ते तापमान को ध्यान में रखते हुए निर्देश जारी
भुवनेश्वर। ओडिशा में दो अप्रैल से सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र सुबह के समय खुलेंगे। भीषण गर्मी को लेकर स्कूल और जनशिक्षा विभाग ने दो अप्रैल से राज्यभर के स्कूलों में कक्षाओं के समय में बदलाव की घोषणा की है। स्कूल और जनशिक्षा विभाग ने राज्य में बढ़ते तापमान को ध्यान में रखते हुए शनिवार को निर्देश दिया कि सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी तौर पर प्रबंधित स्कूलों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक सुबह की कक्षाएं होनी चाहिए।
इसके अलावा, स्कूल अधिकारियों को सुरक्षित पेयजल, ओआरएस पैकेट की उपलब्धता सुनिश्चित करने और अन्य आवश्यक व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया है।
साथ ही संबंधित जिलाधिकारियों को लू की स्थिति पर कड़ी नजर रखने का भी निर्देश दिया गया है। उन्हें जमीनी स्थिति के अनुसार निर्देशों को संशोधित करने के लिए अधिकृत किया गया है। इसके साथ ही राज्य के एसआरसी ने महिला एवं सीडी विभाग को निर्देश दिया है कि आंगनबाड़ी केंद्र केवल सुबह के समय खुले रह सकते हैं। इसके साथ ही वहां पानी उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है।