-
आय से अधिक मामले में तीन ठिकानों पर छापेमारी शुरू
भुवनेश्वर। पुरी में एक सीटीओ और जीएसटी अधिकारी को सतर्कता अधिकारियों ने एक व्यक्ति से उसके हिरासत में लिये गए वाहन को छुड़ाने के लिए रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। आरोपी की पहचान मानस रंजन बेहरा, सीटीओ और जीएसटी अधिकारी के रूप में बतायी गयी है। इनको जिला स्कूल, पुरी के सामने 30,000 रुपये लेते हुए पकड़ा गया। सरकार के प्रावधानों के अनुसार, शिकायतकर्ता ने पहले ही जीएसटी जुर्माना राशि 79, 200 भुगतान कर 19 मार्च को कर दिया था। फिर भी आरोपी अधिकारी बेहरा ने उनका वाहन नहीं छोड़ा और गाड़ी छुड़ाने के लिए 30,000 रुपये की मांग की। कोई रास्ता न दिखने पर वाहन मालिक ने सतर्कता प्राधिकरण के समक्ष अपनी प्रताड़ना के बारे में बताया। तदनुसार, सतर्कता अधिकारियों ने बेहरा को अवैध रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। रिश्वत की पूरी रकम 30,000 रुपये बेहरा के कब्जे से बरामद कर जब्त कर ली गई है। इसके बाद आय से अधिक मामले की दृष्टिकोण से अधिकारी के तीन ठिकानों पर एक साथ तलाशी चल रही थी। इस संबंध में विजिलेंस ने धारा 7पीसी (संशोधन) अधिनियम, 2018 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी अधिकारी बेहरा के खिलाफ जांच जारी है।