-
अन्य राज्यों से लौटने वाले मजदूरों के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश
-
महात्मा गांधी नरेगा कार्यक्रम में सृजन होंगे 10 लाख मानव दिवस
भुवनेश्वर. ओडिशा लौटने वाले मजदूर खाद्य सुरक्षा से बंचित न हों. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने जिला पर्यवेक्षकों को यह निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये कोविद-19 नियंत्रण के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों से बातचीत की.
इस बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि किसी परिवार के पास राशन कार्ड हो या न हो उन मजदूरों व उनके परिवार जैसे राशन प्राप्त करने से बंचित न हों यह सुनिश्चित करें. इसी तरह उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा कार्यक्रम में टार्गेट आधारित करने के साथ-साथ पांच लाख मानव दिवस को दुगना कर आगामी सप्ताह तक दस लाख मानव दिवस करने के लिए निर्देश दिया.
इसके साथ ही उन्होंने तेंदुपत्ता का काम करने वालों के आजीविका पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देश दिया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आगामी 8-10 दिनों के अंदर उभरने वाले स्थिति का मुकाबला करने के लिए तैयारी रखने के लिए निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर अधिक सुविधाओं का विकास करना होगा.