-
दृश्यता का स्तर घटकर 10 मीटर पर आने से वाहनों की आवाजाही हुई प्रभावित
भुवनेश्वर। बीते दो दिनों से हुई बारिश के बीच कटक और भुवनेश्वर शहर में गुरुवार को घने कोहरे के कारण दृश्यता का स्तर काफी गिर गया। इससे सड़कों पर वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बताया जाता है कि दृश्यता का स्तर घटकर 10 मीटर रह गई थी, जिससे कटक और भुवनेश्वर के बाहरी इलाकों और अन्य हिस्सों में वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई।
गौरतलब है कि राज्य में पिछले दो दिनों से रुक-रुककर बारिश हुई। हालांकि गुरुवार को मौसम बदल गया है।
बारिश के कारण नौ शहरों में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा, जबकि 28 शहरों में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि इन सभी जगहों पर तापमान सामान्य से 10 से 12 डिग्री नीचे रहेगा और आज से इसमें बढ़ोतरी होगी।