भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने शास्त्रीय ओड़िया भाषा दिवस पर राज्य की जनता को बधाई दी है।
प्रधान ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि ओड़िया भाषा हमारी अस्मिता व स्वाभिमान का परिचय है। देश में लागू राष्ट्रीय शिक्षा नीति में ओड़िया भाषा समेत सभी भारतीय भाषाओं के व्यापक प्रचार प्रसार पर महत्व दिया जा रहा है। आज शास्त्रीय ओड़िया भाषा दिवस पर सबको बधाई देने के साथ साथ इस भाषा को समृद्ध करने के लिए प्रयास करने वाले सभी महापुरुषों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करता हूं।
संभाजी महाराज के बलिदान दिवस पर राज्यपाल ने याद किया
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने संभाजी महाराज को आज उनके बलिदान दिवस पर याद किया है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि धर्मनिष्ठा और राष्ट्रभक्ति के प्रेरणास्रोत महापराक्रमी छत्रपति संभाजी महाराज के बलिदान दिवस पर कोटि-कोटि नमन।