-
ग्राम पंचायत व प्रखंड स्तर के फेडरेशन के पदाधिकारियों की बैठक की पारिश्रमिक में 5 सौ रुपये की बढ़ोतरी
-
1,26,010 लोगों को होगा लाभ
भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज राज्य के मिशन शक्ति कार्यक्रम में ग्राम पंचायत व प्रखंड स्तर के फेडरेशन के पदाधिकारियों की बैठक पारिश्रमिक में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस निर्णय के अनुसार मिशन शक्ति कार्यक्रम में ग्राम पंचायत व प्रखंड स्तर के फेडरेशन के अध्यक्ष, सचिव व अन्य कार्यकारिणी सदस्यों को बैठकों के लिए मिलने वाली राशि में 5 सौ रुपये की बढ़ोतरी की गई है। प्रखंड स्तर के फेडरेशन के अध्यक्ष, सचिव को पहले बैठक के लिए चार हजार रुपये की राशि मिलती थी। अब वे 45 सौ रुपये उन्हें मिलेंगे। इसी तरह कार्यकारिणी सदस्यों को पूर्व में दो हजार रुपये मिलते थे, जिसे अब बढ़ाकर 25 सौ किया गया है। इसी तरह अन्य कार्यकारिणी सदस्य अब एक हजार रुपये के बजाए 15 सौ रुपये प्राप्त कर सकेंगे। इससे सालाना 249.21 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। कुल 126010 लोगों को इसका लाभ मिलेगा।