-
अभी हालही में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से दिया था अपना इस्तीफा
भुवनेश्वर। राजनीतिक भविष्य के बारे में सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए राजनगर के पूर्व विधायक और तीन दिन पहले तक कांग्रेस नेता रहे अंशुमान मोहंती शुक्रवार को भुवनेश्वर के शंख भवन में बीजू जनता दल (बीजद) में शामिल हो गए। पूर्व मंत्री नलिनी मोहंती के बेटे तथा पूर्व विधायक अंशुमान मोहंती ने तीन दिन पहले भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया था। वह केंद्रापड़ा के बीजद विधायक और अपने समर्थकों की उपस्थिति में बीजद में शामिल हुए।
इस खबर को भी पढ़ेंः-लोस-विस चुनावों के दौरान ओडिशा में 60 प्रतिशत बूथों पर लगेंगे कैमरे
मीडिया से बात करते हुए मोहंती ने कहा कि आज मेरे लिए बहुत शुभ दिन है। मुख्यमंत्री के स्वच्छ और विकासोन्मुख शासन से प्रेरित होकर मैं पट्टामुंडई और राजनगर के अपने परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में बीजद में शामिल हो गया। अंशुमन 2014 में राजनगर निर्वाचन क्षेत्र से ओडिशा विधानसभा के लिए चुने गए थे। इससे पहले 13 फरवरी को अनुगूल के राजनीतिक क्षेत्र में एक जाना माना चेहरा और जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष विप्लब जेना ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।