-
पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर गुत्थी सुलझाने का किया दावा
रायगड़ा। रायगड़ा में ऑनर किलिंग हुई है। बहन से शादी करने पर भाई ने युवक हत्या की है। पुलिस ने ऑनर किलिंग के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को मीडिया से बात करते हुए रायगड़ा के एसडीपीओ रश्मि रंजन सेनापति और आईआईसी केकेबीके कन्हार ने कहा कि सदर ब्लॉक के सेसाखल हाट के सिमिलिगुड़ा गांव का छात्र प्रमोद कालका ऑनर किलिंग का शिकार हुआ था। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में रायगड़ा ब्लॉक के खिलमिसगुड़ा के दीपन कुमार हिमिरिका, मुरली कंडागिरी और हेमंत जिलाकारा हैं और उनको अदालत में भेज दिया गया है।
बताया जाता है कि दीपन की बहन प्रमोद से प्यार करती थी, जो पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष गंगाधर पुआला का भतीजा है। हालांकि उनके परिवारों में पहले से दुश्मनी थी और वे उनके रिश्ते का विरोध करते थे, लेकिन प्रमोद और दीपन की बहन ने शादी करने का फैसला किया था।
शुक्रवार की सुबह दीपन और उसके दो साथियों ने गौतम नगर में प्रमोद के सामने आए और उससे कहा कि वह उसकी बहन से रिश्ता खत्म कर दे। प्रमोद के न मानने पर बहस होने लगी।
इस खबर को भी पढ़ेंः-नवीन पटनायक के निर्देश पर गंजाम में 5-टी चेयरमैन का तूफानी दौरा
आरोप है कि दीपन और दो अन्य लोगों ने प्रमोद की पिटाई की और उस पर चाकू से हमला कर दिया। अधिक खून बहने से प्रमोद की मौके पर ही मौत हो गई तो तीनों आरोपी भाग गए। प्रमोद के भाई प्रदीप कालका ने दीपन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। एसडीपीओ ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार शाम को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
