भुवनेश्रर– बीजू जनता दल ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रदेश भाजपा ओडिशा कांग्रेस का सुरक्षा ढाल बन गया है । बीजद प्रवक्ता लेनिन महांति व सोफिया अलम ने यहां एक पत्रकार सम्मेलन में यह आरोप लगाया ।
उन्होंने कहा कि, आय कर विभाग के छापेमारी में तीन सौ करोड से अधिक रुपये मिलने के बाद भाजपा का केन्द्रीय नेतृत्व कांग्रेस को भ्रष्टाचार का अड्डा बताने में जुटा हुआ है । उनके कहने के अनुसार झारखंड के कांग्रेस सांसद धीरज साहू द्वारा संचालित व्यवसाय से यह धनराशि प्राप्त हुई है । लेकिनइस मामले में ओडिशा भाजपा प्रदेश कांग्रेस के खिलाफ अपना मुहँ नहीं खोल रही है ।
उन्होंने कहा कि भाजपा का केन्द्रीय नेतृत्व कांग्रेस को कठघरे में खडा करने साथ साथ उनके पार्टी के सांसद संसद में गांधी प्रतिमूर्ति के नीचे कांग्रेस के खिलाफ प्रतिवाद कर रहे हैं । लेकिन आश्चर्य की बात यह है ओडिशा में भाजपा कांग्रेस पर हमला न कर कांग्रेस को बचाने में लगी हुई है और ओडिशा को बदनाम कर रही है।