भुवनेश्वर– संसद में पैसे लेकर प्रश्न पूछने के मामले में तृणमूल सांसद महुआ मैत्र की सदस्यता रद्द होने के बाद भाजपा ने बीजद सांसद पिनाकी मिश्र को कठघरे में खडा किया है ।
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष लेखाश्री सामंत सिंहार ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मोहुआ मैत्र ने जो इस तरह का कार्य किया, उन्हें किसने साहस दिया । किसके साथ मिल कर उन्होंने यह कार्य किया। दर्शन हिरानंदानी ने अपने हलफनामे में तीन राजनेताओं का नाम लिया है । इसमें राहुल गांधी, शशी थरुर व पिनाकी मिश्र हैं । इन लोगों के बारे में विधिवद्ध जांच होने की आवश्यकता है । पिनाकी मिश्र के पास पैसा आया हैकिनहीं यह स्वयं मिश्र स्पष्ट करें । मुख्यमंत्री भी अपने पार्टी के सांसद की संलिप्तता इस मामले में है या नहीं यह स्पष्ट करें ।
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		
 
						
					