भुवनेश्वर– ओडिशा में चल रहे बडा आईटी रेड में बीजद की संलिप्तता होने संबंधी आरोपों को बीजू जनता दल ने खंडन किया है । पार्टी के विधायक सत्यनारायण प्रधान ने इस संबंध मे पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवालों के उत्तर में कहा कि बीजद का इसमें किसी प्रकार की संलिप्तता नही है । कानून अपना कार्य करेगा । जो भी पार्टी इस मामले में शामिल होगा उसपर कार्रवाई होगी । आई टी विभाग अपना जांच कर रही है । जांच के बाद सच्चाई सामने आयेगी । विपक्ष का काम है आरोप लगाना ।
Check Also
डिप डिप्रेशन कमजोर, सभी 30 जिलों में हुई भारी बारिश हुई
मालकानगिरि जिले में सबसे अधिक हुई वर्षा कोरापुट भी हुआ काफी प्रभावित मंत्री सुरेश पुजारी …