भुवनेश्वर– चक्रवात मिजोम के प्रभाव में राज्य के विभिन्न जिलों में धान, कपास के साथ साथ अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है। तूफान व बारिश से पूर्व सरकार केवल किसानों को सतर्कता सूचना जारी कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली है। फसल की सुरक्षा के लिए आपातकालीन सहायता सरकार के द्वारा न किये जाने के कारण काफी अधिक नुकसान हुआ है । ऐसे में किसानों के फसल का नुकसान का सही आकलन किया जाए । प्रदेश कांग्रेस किसान सेल के अध्यक्ष अमीय पटनायक ने पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही ।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार फसल के नुकसान का आकलन 12 तक कर इनपुट सबसिडी प्रदान करेगी । इससे किसानों का भला नहीं होने वाला है ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मांग है कि फसलों का सही आकलन कर क्षतिग्रस्त किसानों को प्रति एकड 25 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाए । साथ ही किसानों का कर्ज पूर्ण रुप से माफ हो । इनपुट सबसिडी को बढा कर डेढ गुनाकर किसानों को प्रदान किया जाए ।