भुवनेश्वर– किसी भी राज्य में कोई पार्टी चुनाव जीते, इसका प्रभाव ओडिशा में नहीं पडने वाला है। ओडिशा में केवल नवीन माडल ही काम करेगा । बीजद के वरिष्ठ नेता तथा मंत्री अतनु सव्यसाची नायक ने यह बात कही ।
कल के चुनाव परिणाम के बाद भाजपा के उत्साहित होने के संबंधी खबर पर पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल के उत्तर में श्री नायक ने कहा कि 2000 से 2023 तक ओडिशा में अन्य किसी माडल सफल नहीं हुआ है । केवल एक ही माडल सफल हुआ है और वह नवीन माडल है । आगामी दिनों में भी यही माडल कार्य करेगा । नवीन माडल विकास का माडल है । दिल्ली से लेकर अन्य स्थानों पर नवीन माडल का ही अनुसरण किया जा रहा है । सभी स्थानों पर नवीन माडल की प्रशंसा भी हुई है ।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
