-
पुरी में श्रीजगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार खोलने की मांग
भुवनेश्वर। पुरी स्थित महाप्रभु श्री जगन्नाथ के मंदिर के चारों द्वार खोलने की मांग को लेकर ओडिशा कांग्रेस ने शुक्रवार को अपनी ‘तुलसी यात्रा’ शुरू की। तुलसी यात्रा के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य के सभी जिलों से पवित्र तुलसी के पत्ते एकत्र किए और उन्हें भुवनेश्वर के कांग्रेस भवन में रखा गया। यात्रा के एक भाग के रूप में पार्टी एक मार्च आयोजित करेगी और एकत्रित तुलसी के पत्तों को पुरी जगन्नाथ मंदिर (श्रीमंदिर) तक ले जाएगी। कांग्रेस भवन से यात्रा की शुरुआत के दौरान ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के अध्यक्ष शरत पटनायक, पार्टी के ओडिशा प्रभारी चेला कुमार और ओपीसीसी के पूर्व अध्यक्ष प्रसाद हरिचंदन समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
तुलसी यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता विजय पटनायक ने कहा कि हम ओडिशा के लोगों की ओर से मांग कर रहे हैं और हम चाहते हैं कि ओडिशा सरकार पुरी श्रीमंदिर के चारों द्वार खोले, क्योंकि भक्तों को भगवान के सुचारू दर्शन के लिए बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कभी-कभी भीड़ के कारण मंदिर में भगदड़ जैसी स्थिति भी देखने को मिलती है। सरकार को हमारी मांगें सुननी चाहिए नहीं तो आने वाले दिनों में उन्हें बड़े परिणाम भुगतने होंगे।
इस खबर को भी पढ़ेंः-बीएसएफ ने नक्सलियों को रौंदकर ओडिशा में लौटायी अमन और शांति
कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए अभियान के जवाब में सत्तारूढ़ बीजद विधायक, अमर सतपथी ने तीखा हमला किया और कहा कि कांग्रेस पार्टी को कोई जानकारी नहीं है और उसे उठाने के लिए कोई प्रासंगिक मुद्दा नहीं मिल रहा है। न केवल श्रीमंदिर बल्कि पूरे ओडिशा के सभी धार्मिक मंदिरों में सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। लोग ओडिशा सरकार के प्रयासों की सराहना कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी की ओर से ‘तुलसी यात्रा’ एक अनावश्यक कदम है। इससे पहले, कांग्रेस ने मंदिर के चार द्वार खोलने की मांग को लेकर पुरी बड़दांड में पदयात्रा की। पदयात्रा के बाद कांग्रेस ने सभी जिलों के जगन्नाथ मंदिरों में ‘संकीर्तन सत्याग्रह’ किया।