भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री कार्यालय करोड़ों रुपये खर्च कर शाही तरीके से विभिन्न स्थानों का दौरा कर लोगों की समस्याएं व शिकायत पत्रों को लाने की बात कह रहा है, लेकिन विधानसभा के बाहर केवल 3-4 सौ मीटर की दूरी पर लोग व संगठनों के सदस्य धरने पर बैठे हैं। उनके पास राज्य के मंत्री व सचिव क्यों नहीं जा रहे हैं और उनकी बातों को क्या नहीं सुन रहे हैं। भाजपा के विधायक मोहन माझी ने ये बातें कहीं।
इस खबर को भी पढ़ेंः-ओडिशा विधानसभा का शीतकालीन सत्र चार दिनों में ही समाप्त
शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए भाजपा विधायक मोहन माझी ने कहा कि पिछले दिनों हमने देखा कि मुख्यमंत्री कार्यालय हेलीकॉप्टर से राज्य के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया। उनकी सभा के लिए मंत्री व विधायक टेंट लगाने तथा लोगों को लाने व भोजन की व्यवस्था करने में लगे थे। हमें बताया गया कि लोगों से शिकायत पत्र लेने वे जा रहे हैं। इस कार्य मों करोड़ों रुपये की राशि राजकोष से खर्च की गई, लेकिन विधानसभा के बाहर अनेक संगठन अनेक दिनों से धरने पर अपनी बात सरकार तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। मात्र तीन सौ मीटर दूरी तय कर उनकी बातें सुनने में सरकार का कोई खर्च नहीं आयेगा, लेकिन मंत्री व सचिव वहां नहीं जा रहे हैं।
इस खबर को भी पढ़ेंः-ओडिशा ने रेशम उत्पादन के लिए नई पद्धति अपनाई
इस खबर को भी पढ़ेंः-ओडिशा के गंजाम में पत्नी और बेटी की हत्या के लिए कोबरा का प्रयोग