-
खड़गपुर में बस में आग लगने के बाद अग्निशमन सेवा विभाग ने दी चेतावनी
भुवनेश्वर। खड़गपुर में ओडिशा आ रही एक बस में आग लगने की घटना के बाद राज्य अग्निशमन सेवा विभाग ने बसों में पटाखों को ले जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
परिवहन आयुक्त अमिताभ ठाकुर ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार आग दुर्घटना की जांच कर रही है। बचाव अभियान में पश्चिम बंगाल की सहायता करने और यात्रियों को ओडिशा वापस लाने के लिए ओडिशा सरकार के अधिकारी भी खड़गपुर गए हैं।
उन्होंने बताया कि बस पश्चिम बंगाल में पंजीकृत थी। जहां तक ओडिशा का सवाल है, हम लोगों को बसों में पटाखों सहित ज्वलनशील सामग्री न ले जाने की चेतावनी देते रहे हैं। हालांकि, हम हर यात्री के सामान की जांच नहीं कर सकते।
इस खबर को भी पढ़ेंः-बंगाल की खाड़ी में फिर बनेगा निम्न दबाव का क्षेत्र
इधर, अग्निशमन उपायुक्त अवनी स्वाईं ने कहा कि मेरी जानकारी के अनुसार, उस बस में आग पटाखों के कारण नहीं लगी थी। बस की एयर कंडीशनिंग यूनिट में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। हालांकि मैं सभी से अपील करना चाहूंगा कि बसों में पटाखे ले जाने से बचें। इसे केवल अग्निशमन विभाग द्वारा प्रमाणित विशिष्ट वाहनों में ही ले जाया जा सकता है।