-
आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी
भुवनेश्वर। आय से अधिक संपत्ति के मामले में भुवनेश्वर जन स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता विश्वबंधु पाणिग्राही के विभिन्न ठिकानों पर विजिलेंस ने आज सुबह से छापेमारी की। विजिलेंस विभाग की टीमों द्वारा एक साथ छह स्थानों पर छापेमारी की जा रही थी। इसमें सात डीएसपी, 5 इंस्पेक्टर, 8 एएसआई व अन्य कर्मचारी शामिल हैं। विजिलेंस सूत्रों ने यह जानकारी दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विश्वबंधि के भद्रक के तोरणपड़ा स्थित पैतृक आवास, भुवनेश्वर के वीएसएस नगर स्थित दो मंजिली इमारत, भुवनेश्वर के रुद्रपुर इलाके में स्थित एसोटेक प्राइड में तीन बेडरुम वाला फ्लैट, भद्रक के मठ साही में स्थित घर, सरकारी आवास व कार्यालय में एक साथ छापेमारी चल रही थी।
इस खबर को भी पढ़ेंः-कृपाजल महाविद्यालय को NAAC A+ ग्रेडिंग की मान्यता
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उनका भद्रक व भुवनेश्वर में चार प्लाट होने की बात सामने आयी है। इसके साथ-साथ उनके यहां से दो लाख रुपये कैस, 250 ग्राम सोना, 51 लाख रुपये के बीमा डिपोजिट होने की बात सामने आयी है। उनके बैंक व पोस्टल खातों की जांच चल रही है। छापेमारी व जांच की प्रक्रिया जारी होने के कारण विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।