-
मामले में शीघ्र दाखिल होगी चार्जशीट – पुलिस आयुक्त
भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित एयरफिल्ड थाना क्षेत्र में एक छोटी बच्ची के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बीच इस घटना को लेकर राजनीति भी गरमा गई है। विपक्षी भाजपा ने इस मामले को लेकर राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया हैं, वहीं पुलिस आयुक्त सौमेन्द्र प्रियदर्शी ने कहा है कि इस मामले में शीघ्र चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
आरोपी राहमा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार
इस घटना के बारे में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रियदर्शी ने कहा कि आरोपित घनिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे बीती रात राहमा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी घनिया ने घटना को दूसरों को बता देने के डर से नाबालिग की गला काटकर हत्या कर दी। अपराध करने के तुरंत बाद घनिया बालिकुड़ा में अपने ससुराल और बाद में जगतसिंहपुर जिले के राहमा इलाके में भाग गया। भुवनेश्वर कमिश्नरेट पुलिस ने छह विशेष टीमों का गठन किया था और आखिरकार मंगलवार को आरोपी को राहमा इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया।
इस खबर को भी पढ़ेंः-कृपाजल महाविद्यालय को NAAC A+ ग्रेडिंग की मान्यता
पॉक्सो के तहत और हत्या का मामला दर्ज
पुलिस आयुक्त ने बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं इस बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। आरोपी घनिया दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करता है और पीड़ित नाबालिग लड़की से परिचित था और उसे हमेशा चॉकलेट देता था। आरोपी लड़की को यौन उत्पीड़न के इरादे से अपने कमरे में ले गया था और इसलिए पॉक्सो के तहत और हत्या का मामला दर्ज किया गया है। हालांकि शुरुआत में धारा 363 और 302 के तहत मामला दर्ज किया गया था, क्योंकि घटना के दिन नाबालिग लड़की लापता थी।
उदाहरण मिलेगी कड़ी सजा
पुलिस आयुक्त ने कहा कि इस मामले में दोषी को कड़ी सजा मिले तथा यह एक उदाहरण बने, इसके लिए प्रयास किया जाएगा। शीघ्र ही इस मामले में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।