-
हत्या किए जाने की आंशका
कोरापुट। कोरापुट स्थित बूढ़ी ठकुरानी मंदिर के पुजारी रमेश चंद्र त्रिपाठी का शव बुधवार को मंदिर के पीछे स्थित उनके आवास में पड़ा मिला। बताया जाता है कि उनके ऊपरी और निचले शरीर के हिस्से बंधे हुए थे। कमरे के अंदर इधर-उधर सामान बिखरा हुआ था। इससे आशंका जताई जा रही है कि त्रिपाठी की हत्या की गई होगी।
इस खबर को भी पढ़ेंः-कृपाजल महाविद्यालय को NAAC A+ ग्रेडिंग की मान्यता
इस घटना की सूचना मिलते ही कोरापुट के एडिशनल एसपी बलभद्र दीप और टाउन पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस की एक वैज्ञानिक टीम ने घटनास्थल पर सुराग की तलाश की। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना से इलाके में तनाव है तथा स्थानीय लोगों ने हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है।