-
हर इलाके में जरूरतमंदों का सहयोग करें लोग – प्रदीप पटनायक
-
कहा- मानवता के लिए काम करने का है यह समय
कटक. कोरोना वायरस को लेकर जारी लाकडाउन के दौरान उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक और सृष्टि सामाजिक संस्था ने गरीब और जरूरतमंद लोगों की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है. यह जानकारी सृष्टि की ओर से अधिवक्ता प्रदीप पटनायक ने दी. उन्होंने बताया कि लाकडाउन में बाहर से आये श्रमिक वर्ग के लोगों को खाने के लिए संकट न हो, इसे ध्यान में रखते हुए उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक शाखा और सृष्टि की ओर से आज सुबह चांदनी चौक, बालुघाट की बस्तियों में तथा सात नंबर बालुघाट के नीचे रहने वाले झारखंड के श्रमिकों की बस्ती में 200 परिवार को आलू, चावल, आटा, दाल, चीनी, नमक, तेल आदि मर्कटनगर थाने की मदद से वितरण किया गया. इस मौके पर उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक शाखा के अध्यक्ष सुरेश कमानी, सचिव दिनेश जोशी, रुपेश दोशी और सृष्टि की ओर से अधिवक्ता प्रदीप पटनायक ने अपने साथियों के साथ यह राहत सामग्री वितरित की. अधिवक्ता प्रदीप पटनायक ने कहा कि यह समय मानवता के लिए काम करने का है. लोगों को हर जगह अपने-अपने इलाके में जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए. आज यह प्रयास होना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए.