-
श्री मंदिर परंपरा के अनुसार मनी हनुमान जयंती
-
सेवायतों ने हाथ में आज्ञा माला लेते हुए शहर के कुल 14 हनुमान जी के मंदिर का भ्रमण किया
विष्णु दत्त दास, पुरी
भगवान श्री जगन्नाथ की नीति पहले की तरह अभी जारी है. कोरोना को कोई भी प्रभाव देखने को नहीं मिला है. श्रीमंदिर प्रशासन की तरफ से जिला प्रशासन के सहयोग से सभी कार्य ठीक तरह चल रहे हैं. हनुमान जयंती, संक्रांति के मौके पर श्री क्षेत्र पुरी धाम में श्री मंदिर से हनुमान जी स्वतंत्र विमान में जगन्नाथ बल्लभ मठ पहुंचे और स्वतंत्र नीति की गई.
वैसे ही पूजा पंडा सेवायतों ने हाथ में आज्ञा माला लेते हुए शहर के कुल 14 हनुमान जी के मंदिर का भ्रमण करते हुए अजय माला चढ़ाए. इनमें दरिया महावीर, सिद्ध महावीर, दक्षिण द्वार हनुमान आदि प्रमुख हैं. आज क्षेत्र में हर महावीर के मंदिरों में महावीर जी को नागा वेश में सजाया गया. विशाल हनुमान जी मंदिर दक्षिण द्वार में स्थित हनुमान जी को नागा भेष में सजाए जाने के साथ पणा भोग चढ़ाया गया.