-
तीन मई तक लाकडाउन के दौरान प्रतिदिन 500 व्यक्तियों का भोजन मुहैया करायेगा
कटक. आज हमारा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है. अचानक से लाकडाउन होने से बाहर से आए हुए हजारों दिहाड़ी मजदूर एवं गरीब लोग अपने घरों पर नहीं जा पा रहें हैं. इस तरह के लोगों को अपना जीवन बचाने के लिए खाने कि समस्या हो रही है. यद्यपि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा सहायता की जा रही है, मगर अब भी सभी लोगों तक खाद्य नहीं पहुंच पा रहा है. इसे देखते हुए मारवाड़ी युवा मंच की कटक शाखा ने भी नर सेवा की कमान संभाल ली है. विगत दिनों में समाज बन्धुओं की सहायता से करीब 250 परिवारों को कच्चा राशन चावल, दाल, आटा, नमक, आलू एवं मास्क आदि दिए जा चुके हैं. ऐसी प्राकृतिक आपदा की घड़ी में मारवाड़ी युवा मंच, कटक शाखा अध्यक्ष युवा प्रकाश अग्रवाल के नेतृत्व में प्रशासन के माध्यम से तीन मई तक लाकडाउन के दौरान प्रतिदिन 500 व्यक्तियों का भोजन मुहैया करायेगा. ऐसी विकट घड़ी में अन्न दान से बड़ा कोई दान नहीं है.
कटक एससीबी मेडिकल में आये मरीजों एबं उनके साथ आये परिवार के सदस्यों को खाने के लिए बहुत परेशानी हो रही थी. ऐसी स्थिति में युवा साथियों ने मिलकर हर रोज रोटी, सब्ज़ी, आचार, ब्रेड, बिस्कुट आदि 550 पैकेट मेडिकल में प्रशासन की सहायता के साथ वितरण किया जा रहा है. सचिव युवा चंदन बथवाल ने बताया मारवाड़ी युवा मंच का मूल आधार नर सेवा ही है. गणेशघाट स्थित स्थानीय जोहरिमाल स्कूल में खाना तैयार किया जाता है एवं वहीं पर युवा सदस्यों की मदद से पैकिंग करके एससीबी मेडिकल में वितरण किया जा रहा है.