भुवनेश्वर। केन्द्रापड़ा से सांसद तथा अभिनेता अनुभव मोहंती व वर्षा प्रियदर्शिनी के मामले में कटक हाईकोर्ट ने वर्षा प्रियदर्शिनी को नोटिस जारी की है। इस संबंध में अनुभव ने हाईकोर्ट का दरबाजा खटखटाया था, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। कोर्ट ने इस आवेदन को स्वीकार करने के साथ-साथ वर्षा प्रियदर्शिनी को नोटिस जारी की है। आगामी 9 नवंबर को इस मामले की अगली सुनवाई होगी।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों 22 सितंबर को अनुभव मोहंती द्वारा दायर डाइवोर्स के मामले को कटक की फेमिली कोर्ट ने खारिज कर दिया था। अनुभव ने इस निर्णय के खिलाफ हाईकोर्ट का दरबाजा खटखटाया है। उन्होंने अपने आवेदन में फेमिली कोर्ट के निर्णय को चैलेंज किया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
