-
जयदुर्गानगर बेबीलान अपार्टमेंट का है निवासी
-
राज्य में मरीजों की संख्या 55 हुई
-
कलाहांडी के कोरोना पाजिटिव मरीज स्वस्थ हुए
-
एमकेसीजी मेडिकल कालेज व अस्पताल में कोविद-19 का परीक्षण शुरु
-
गत 24 घंटों में राज्य में पुलिस द्वारा 122 मामले दर्ज
भुवनेश्वर. भुवनेश्वर में कोरोना पाजिटिव का एक और मामला सामने आया है. 35 वर्षीय यह पाजिटिव व्यक्ति जयदुर्गानगर बेबीलान अपार्टमेंट का निवासी बताया गया है तथा यह मरीज संस्खा 7, 8, 22 और 39 का पड़ोसी है. यह 22 मार्च से 12 अप्रैल तक घर में था. 13 अप्रैल को इसमें कोरोना वायरस का लक्षण दिखाई दिया तो इसका नमूना संग्रह किया गया जो पाजिटिव आया. इसे किम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब राज्य में मरीजों की संख्या 55 हो गयी है. इधर, कलाहांडी जिले का एक कोरोना पाजिटिव मरीज स्वस्थ हो गया है. कटक के अश्विनी अस्पताल में चिकित्सारत इस मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है.
ब्रह्मपुर स्थित एमकेसीजी मेडिकल कालेज व अस्पताल में कोविद-19 का परीक्षण शुरू हो गया है. यहां समस्त प्रोटोकोल का अनुपालन किया जा रहा है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है. इसी ट्वीट में कहा गया है कि बुर्ला के विमसार मेडिकल कालेज में परीक्षण के लिए लैबरटरी तैयार किये जाने के साथ-साथ आवश्यक उपकरण लगाने की प्रक्रिया जोरों से चल रही है. यहां भी शीघ्र परीक्षण शुरु हो जाएगा.
लाकडाउन व अन्य नियमों के उल्लंघन के मामले पुलिस ने बीते 24 घंटों में राज्य में कुल 122 मामले दर्ज किये हैं. इसमें से लाकडाउन के उल्लंघन को लेकर 118 मामले हैं, जबकि होम क्वारेंटाइन उल्लंघन को लेकर एक मामला है. अफवाह फैलाने पर एक तथा अन्य विषय को लेकर एक मामला दर्ज किया गया है. राज्य पुलिस मुख्यालय से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी.