Home / Odisha / आम ओडिशा नवीन ओडिशा योजना वास्तव में लूट योजना – जय नारायण मिश्र

आम ओडिशा नवीन ओडिशा योजना वास्तव में लूट योजना – जय नारायण मिश्र

  • कहा-सरकारी विज्ञापन में बीजद का निशान का इस्तेमाल एक घृणित परंपरा की शुरुआत

भुवनेश्वर। आज नवीन पटनायक सरकार द्वारा शुरू की गई आम ओडिशा-नवीन ओडिशा योजना वास्तव में नवीन ओडिशा लूट योजना है। इस योजना में खर्च होने वाले 4 हजार करोड़ रुपये में से 50 प्रतिशत पीसी के हिसाब से 2 हजार रुपये बीजद सरकार ने लूट करने का षड़यंत्र रचा है। केवल इतना ही नहीं, सरकारी विज्ञापन में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपनी पार्टी के निशान का इस्तेमाल कर एक घृणित परंपरा की शुरुआत की है। प्रतिपक्ष के नेता जय नारायण मिश्र ने ये बातें यहां पार्टी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कही।

मिश्र ने कहा कि बीजद सरकार द्वारा जारी विज्ञापन में शंख के निशान का इस्तेमाल किये जाने के बाद स्पष्ट हो गया है कि बीजद की लोकप्रियता तेजी से गिर रही है। यही कारण है कि वह सरकारी पैसे से व सरकारी विज्ञापन से पार्टी के निशान को थोपने का प्रयास किया है। सरकारी विज्ञापन में किसी भी हालत में पार्टी के निशान का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। बीजद सरकार ने सभी प्रकार के नियमों को तोड़कर जिस ढंग से सरकारी पैसे के दुरुपयोग से पार्टी का प्रचार करने का प्रयास किया है, भाजपा इसका आगामी दिनों में मुंह तोड़ जबाब देगी।

मिश्र ने कहा कि आज सरपंच, समिति सदस्य सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं। यह नई योजना आम ओडिशा-नवीन ओड़िशा योजना को लूट के लिए जिम्मेदारी अधिकारों को प्रदान की गई है। यह किस तरह का लोकतंत्र है। बीजद विधायक व मंत्री सचिव के सभा के लिए टेंट लगाने, भीड़ इकट्ठा करने में लगे हुए हैं।

मिश्र ने कहा कि नवीन बाबू ने पूर्व में जिन योजनाओं की घोषणा की है, उन सभी योजनाओं की अकाल मृत्यु हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने गोपबंधु ग्रामीण योजना, बीजू पक्का घर योजना, आम गां आम विकास योजना, पीठा योजना, बीजू गाड़ी योजना, बीजू युवा वाहिनी योजना  आदि योजनाएं शुरू की थी, लेकिन अब इन योजनाओं का कोई अस्तित्व नहीं है। चुनाव आते ही नवीन पटनायक को नई योजनाओं के बारे में ध्यान आता है। चुनाव समाप्त होते ही वे इसे भूल जाते हैं। इस पत्रकार सम्मेलन में पार्टी के प्रवक्ता अनिल बिश्वाल व दिलीप मल्लिक भी उपस्थित थे।

Share this news

About desk

Check Also

भुवनेश्वर का बड़े पैमाने पर होगा विस्तार

ट्राई सिटी योजना पर काम शुरू : मंत्री कहा-टाउन प्लानिंग स्कीम के तहत भुवनेश्वर की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *