भुवनेश्वर। राज्य के 5-टी सचिव वीके पांडियन शुक्रवार को तड़के पुरी जाकर विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं की प्रगति के बारे में समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों व कार्य करने वाले एजेसियों से कहा कि वह कार्य में तेजी लायें तथा निर्धारित अवधि में कार्य समाप्त करें।
सुबह चार बजे पांडियन पुरी पहुंच कर श्रीमंदिर परिक्रमा परियोजना के कार्य की समीक्षा की। उन्होनें इस अवसर पर अधिकारियों से इस परियोजना को दिसंबर 2023 में तक पूरा करने के लिए निर्देश दिया।
इसके बाद 5-टी सचिव श्रीमंदिर के चारों और समेत दोलबेदी कोण, बानाम्बर चौक, शनिमंदिर, चौक, श्रीमंदिर कार्यालय निर्माण कार्य के बारे में भी जानकारी ली तथा समीक्षा की। इस अवसर पर उनके साथ राज्य के लोक निर्माण विभाग के सचिव, पुरी के जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
tweet Follow @@IndoAsianTimeshttps://indoasiantimes.com/index.php/news-24013/
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
