-
झारपड़ा में में कोरोना पाजिटिव रिश्तेदार के साथ मां के संग आई संपर्क में
-
चौथा मरीज कलाहांडी का, पाजिटिव के साथ क्रिकेट करते समय हुआ संक्रमित
ne
भुवनेश्वर. राज्य में पहली बार दो बच्चियां कोरोना वायरस से संक्रमित हुई हैं। झारपड़ा के कोरोना संक्रमित व्यक्ति के यह रिश्तेदार हैं। उनके साथ एक महिला भी कोरोना से संक्रमित हुई है। राज्य के सूचना व लोक संपर्क विभाग ने ट्विट कर यह जानकारी दी। विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, भुवनेश्वर के झारपड़ा के संक्रमित 42 नंबर पाजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण 37 वर्षीय महिला व 9 व 5 साल की बच्चियां संक्रमित हुए हैं। ये उस व्यक्ति के रिश्तेदार हैं। इन लोगों से 8 अप्रैल को कंटैक्ट ट्रेसिंग के जरिये नमूना लिया गया था। उनका इलाज कीम्स के कोविद-19 अस्पताल में किया जा रहा है।
इधर, कलाहांडी जिले से कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की पहचान की गई है। गुरुवार को जिन चार लोगों में कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है, उसमें से एक कलाहांडी जिले का है। कलाहांडी जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में पहले से संक्रमित एक व्यक्ति के साथ संपर्क में आने के बाद यह व्यक्ति संक्रमित हुए है।
इसके साथ ही कलाहांडी जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दो हो गई है। उन्होंने बताया कि पहले संक्रमित मरीज के साथ उन्होंने क्रिकेट खेला था। इस कारण वह संक्रमित हुए हैं। उन्हें पहले से ही क्वारेंटाइन में रखा गया था। उनके नमूना परीक्षण के लिए भेजा गया था। उनका नमूना पाजिटिव आने के बाद उन्हें कटक स्थित अश्विनी अस्पताल में भेजा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि गत 4 अप्रैल को कलाहांडी जिले के 29 वर्षीय युवक में कोरोना वायरस होने की बात सामने आयी थी। वह बहरिन से आये थे।