संबलपुर। बीजद के जाने-माने युवा नेता तथा शहर के पूर्व नगरपाल सिद्धार्थ साहा (सिद्धु) ने कोरोना के संग्राम में अहम भूमिका निभा रहे सफाई कर्मचारियों के हितों के लिए आवाज बुलंद किया है। इस सिलसिले में साहा ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को ज्ञापन भेजा है तथा सफाई कर्मचारियों के लिए विशेष पैकेज की व्यवस्था करने की मांग की है। मुख्यमंत्री को भेजे अपने ज्ञापन में श्री साहा ने कहा है कि फिलहाल ओडिशा समेत पूरा भारत वर्ष कोरोना वायरस से जुझ रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपने दक्ष क्षमता को परिचय देते हुए कोरोना पर रोकथाम हेतु जो कदम उठाया है, वह सराहनीय है। मुख्यमंत्री ने कोरोना की लड़ाई में अहम रोल अदाकर रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए विशेष पैकेज एवं बीमा की घोषणा कर दिया है। चूंकी सफाई कर्मचारी भी इस संग्राम में सकरात्मक भूमिका अदाकर रहे हैं, ऐसे में उन्हें भी विशेष पैकेज की सुविधा मिलनी जरूरी है।
शांतिनगर के एक मकान में चोरी
संबलपुर। स्थानीय शांतिनगर के एक मकान में चोरी का मामला प्रकाश में आया है। मकान मालिक ज्योति रंजन धल की शिकायत पर अंईठापाली पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। खबर लिखे जाने तक मामले में किसी की गिरफ्तारी संभव नहीं हो पाई थी।