संबलपुर। सोनापाली के मरकज मस्जिद से आइसोलेशन में भेजे गए 25 लोगों के रक्त का नमूना नेगेटिव पाया गया है। गौरतलब है कि संदेह के आधार पर उन लोगों को वीर सुरेन्द्र साय इंष्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च में दाखिल कराया गया था। एहतियात के तौर पर उनके रक्त का नमूना जांच के लिए भुवनेश्वर भेजा गया था। जांच रिपोर्ट आने के बाद डाक्टरों ने राहत की सांस ली है। बताया जाता है कि उन मरीजों को फिलहाल मेडिकल में ही रखा जाएगा।

Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
