-
बुखार या कोरोना के लक्षण दिखने की स्थिति में लोगों को इन्हीं अपस्पतालों में जाने की सलाह
भुवनेश्वर. राज्य सरकार ने भुवनेश्वर में 18 अस्पतालों की सूची बतौर फीवर क्लीनिक के तौर पर जारी की है. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर दी है. विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि यदि किसी व्यक्ति में बुखार और कोरोना वायरस के लक्षण दिखने की स्थिति हो तो वे इन्हीं अस्पतालों में जायें. लोगों की सुविधा के लिए अस्पतालों के नामों के साथ-साथ उनके संपर्क नंबर भी जारी किये गये हैं.
इन 18 अस्पतालों में आमरी अस्पताल, कलिंग अस्पताल, नीलाचल अस्पताल, सनसाइन अस्पताल, स्पर्श अस्पताल, ब्लू ह्वील, केयर, अश्विनि आदित्य, भुवनेश्वर अस्पताल, बीएमआरआई इंस्टीट्यूट एंड नर्सिंग होम, पंडा अस्पताल, पंडा नर्सिंग होम, मां शक्ति अस्पताल, गैस्ट्रो किडनी केयर, विवेकानंद अस्पताल, उस्थि अस्पताल शामिल हैं.
उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 48 हो चुकी है. इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जबकि दो स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट चुके हैं.