-
कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने किया आग्रह
-
कहा-लाकडाउन के दौरान लोगों की कमाई नहीं होने के कारण विद्यालय करें विचार
भुवनेश्वर. कोरोना वायरस के विस्तार को रोकने के लिए जारी लाकडाउन के दौरान लोगों की कमाई ठप होने के कारण मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज निजी विद्यालयों को निर्देश दिया है कि वे अप्रैल से जून तक फीस को कम करने या मोहलत देने के लिए कहा है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज ट्विट करके यह निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा है कि लाकडाउन के दौरान संस्थानों के बंद होने के कारण लोगों की आय प्रभावित हो सकती है. ऐसी संकट की घड़ी में लोगों के साथ सहानुभूति दिखाते हुए निजी शैक्षणिक संस्थान अप्रैल से जून तक की फीस में कमी करें या मोहलत प्रदान करें.
उल्लेखनीय है कि राज्य में लाकडाउन की अवधि बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दिया गया है और शैक्षणिक संस्थानों को 17 जून तक बंद करने का निर्देश दिया गया है. लाकडाउन की अवधि बढ़ाने वाला ओडिशा पहला राज्य है. साथ ही फीस कम करने या मोहलत देने के मामले में यह बड़ा कदम उठाया है.