रायगड़ा। रायगड़ा जिले में नवावली नदी में गणेश प्रतिमा का विसर्जन करते समय एक 32 वर्षीय व्यक्ति अपनी मां के सामने ही बह गया। मृतक की पहचान मांकड़झोला इलाके के अशोक कुमार के रूप में की गई है। घटना चेकागुड़ा ब्रिज के पास हुई। जानकारी के अनुसार, अशोक अपनी मां के साथ विसर्जन समारोह के लिए नदी पर गया था। बीच नदी में मूर्ति विसर्जित करते समय वह बह गया। उसको बचाने के लिए प्रयास जारी था।
नयागढ़ में पटाखा विस्फोट में तीन लोग घायल
नयागढ़। जिले के दासपल्ला में विश्वकर्मा विसर्जन समारोह के दौरान पटाखा विस्फोट में तीन लोग घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि गुहुरियापड़ा गांव से विसर्जन के लिए एक शोभायात्रा निकाली जा रही थी। यह शोभायात्रा जब त्रिनाथ बाजार क्षेत्र में पहुंची, तो पटाखा विस्फोट में तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद अग्निशमन सेवा कर्मियों ने घायलों को बचाया और उन्हें दासपल्ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। बाद में घायलों में से एक को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। उनकी हालत गंभीर बताई गई है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
