-
कोरोना मरीज के संपर्क में आया था आईबी का एक कर्मचारी
-
सभी कर्मचारियों को 19 अप्रैल तक क्वारेंटाइन में रहने को गया
भुवनेश्वर. कोरोना को लेकर भुवनेश्वर का आईबी कार्यालय और केन्द्रापड़ा के 11 गांव सील कर दिये गये हैं. केन्द्रापड़ा जिले में कोरोना संक्रमित मरीज के पहचान होने के पश्चात जिला प्रशासन ने आली के आस-पास के 11 गांवों को सील कर दिया है तथा लोगों की आवाजाही रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई करना शुरू कर दिया है.
केन्द्रापड़ा के जिलाधिकारी समर्थ वर्मा ने बताया कि कोरोना पाजिटिव की पहचान होने के बाद मरीज को कटक के अश्विनी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है. उनके परिवार के लोगों का स्वाब टेस्ट कर जांच के लिए भेजा गया है. उनके परिवार के लोगों को क्वारेंटाइन पर रखा गया है. उनके घर व उनके गांव को सेनिटाइज किया जा रहा है. उनके गांव व पास के 11 गांवों को सील किया गया है. उन्होंने कहा कि यह इलाका आगामी 48 घंटों तक शटडाउन में रहेगा. उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों में रहकर प्रशासन को इस कार्य में सहयोग करें.
इधर, भुवनेश्वर स्थित इंटेलीजेन्स ब्यूरो के कार्यालय को सील कर दिया गया है. भुवनेश्वर नगर निगम के कमिश्नर प्रेम चंद चौधरी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इंटेलिजेंस आफिस का एक कर्मचारी एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के साथ संपर्क में आने की घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद इस कार्यालय को सील किया गया है. इसके बाद इस कार्यालय के कर्मचारियों को 19 अप्रैल तक अपने घरों में क्वारेंटाइन में रहने के लिए कहा गया है.