Home / Odisha / मन्मथ राउतराय कांग्रेस पार्टी से निलंबित

मन्मथ राउतराय कांग्रेस पार्टी से निलंबित

  • पार्टी विरोध बयान देने और कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं देने पर गिरी गाज

हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जटनी विधायक सुरेश राउतराय के बेटे मन्मथ राउतराय को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) ने मन्मथ को एक पत्र भेजकर उनके खिलाफ की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई की जानकारी दी है। पत्र में कहा गया है कि आपने मीडिया में स्पष्ट रूप से बयान दिया है कि आप स्वतंत्र हैं और आपका किसी भी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है। यद्यपि आप पीसीसी सदस्य हैं, आपने विशेष रूप से कहा है कि आप भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से नहीं हैं। आपने यह भी कहा है कि आप भाजपा कार्यालय और बीजद कार्यालय जाने के लिए स्वतंत्र हैं। आपको कल कारण बताओ नोटिस दी गयी थी, लेकिन आपने इसका जवाब नहीं दिया है। ओपीसीसी की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति इसे अनुशासन का घोर उल्लंघन मानती है, इसलिए आपको पार्टी से निलंबित किया जाता है।

इधर, ओपीसीसी अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह सलूजा ने कहा कि मन्मथ राउतराय एक पीसीसी सदस्य हैं। पार्टी के खिलाफ बयान देने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस दी गयी थी। चूंकि उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया, इसलिए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।

अपनी प्रतिक्रिया में मन्मथ ने कहा कि अगर कांग्रेस मुझे संभावित उम्मीदवार के रूप में सोच रही थी, तो उन्हें मेरी पृष्ठभूमि की जांच करनी चाहिए थी। अगर मुझे गलती से भी ओपीसीसी में स्वीकार कर लिया गया, तो उन्हें पता होना चाहिए था कि मैं एक केंद्र सरकार का कर्मचारी था। अब मैं एक अंतर्राष्ट्रीय कंपनी के साथ काम कर रहा हूं। मुझे नियमों का पालन करना होता है। हम किसी भी राजनीतिक दल में शामिल नहीं हो सकते। मुझे सदस्य मानकर उन्होंने गलती की है। अब उन्होंने एक और गलती कर दी है। इस संबंध में मैं अपने पिता से चर्चा करूंगा।

पार्टी का निर्णय स्वीकार – सुरेश राउतराय

इधर, सुरेश राउतराय ने कहा कि चूंकि मैं पार्टी का एक वफादार कार्यकर्ता हूं, इसलिए मैंने निर्णय स्वीकार कर लिया है, लेकिन मुझे यकीन है कि पार्टी हमारे मामले पर गंभीरता से विचार करेगी। मेरे परिवार में कोई विवाद नहीं है। कोई मतभेद भी नहीं है। मेरे दोनों बेटे उच्च शिक्षित हैं। मेरे छोटे बेटे का इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है। वह न्यूयॉर्क जाने वाले विमान के कॉकपिट में है। मैं पहले ही कह चुका हूं कि मेरा छोटा बेटा जटनी से चुनाव लड़ेगा और यह अंतिम निर्णय है।

अन्य पार्टी ज्वाइन करेंगे मन्मथ

उल्लेखनीय की कुछ दिन पूर्व मन्मथ राउतराय ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा था कि वह आगामी चुनाव कांग्रेस के टिकट से नहीं लड़ेंगे, लेकिन वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे इसे भी स्पष्ट नहीं किया था। उन्होंने कहा था कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे, इसको लेकर वह अक्टूबर माह में स्थिति साफ करेंगे। इसके बाद उनके पिता तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश राउतराय ने भाजपा और बीजद पर हमला बोला था और कहा था कि इन दोनों दलों के नेता उनके बेटे को भड़का रहे हैं।

पिता ने भड़काने का आरोप लगाया

सुरेश राउतराय ने कहा था कि साल 2024 में मेरा बेटा मन्मथ जटनी विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट से ही चुनाव लड़ेगा। मैं उसे जो कहूंगा, वह वही करेगा। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि उनके पुत्र को बीजद व भाजपा के नेता भड़का रहे हैं। इस कारण वह इस तरह की बातें कर रहा है। उन्होंने कहा कि यदि वह बात नहीं मानता है, तो मैं उसे पार्टी से निलंबित करने के लिए अनुरोध करुंगा।

ओडिशा भंडारण निगम के अध्यक्ष महेंद्र बढ़ेई का निधन

Share this news

About admin

Check Also

कोरापुट में ट्रक की चपेट में आने से चार की मौत

खेत में मजदूरी करने जा रहे सभी चार युवक कोरापुट। कोरापुट जिले में नेशनल हाईवे-26 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *