-
केंद्र ने उड़ान योजना के तहत शामिल किया
-
हवाई पट्टी के विकास के लिए 45 करोड़ रुपये भी मंजूर
-
परिचालन के लिए भुवनेश्वर-आमरदा-भुवनेश्वर मार्ग एयर टैक्सी को सौंपा गया
भुवनेश्वर। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि मयूरभंज में आमरदा रोड हवाई पट्टी को उड़ान योजना के तहत शामिल किया गया है और उड़ानों के संचालन के लिए इसका विकास किया जाएगा। उड़ान के तहत क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना (आरसीएस) के हिस्से के रूप में हवाई पट्टी के विकास के लिए 45 करोड़ रुपये भी मंजूर किए गए हैं।
2 अगस्त को सांसद प्रताप षाड़ंगी के अनुरोध का जवाब देते हुए सिंधिया ने एक पत्र में यह खुलासा किया। सिंधिया ने लिखा है कि आमरदा रोड हवाई पट्टी उड़ान दस्तावेज़ में असेवित हवाई अड्डों की सूची में उपलब्ध है। उड़ान 4.2 के तहत इसे आरसीएस उड़ानों के संचालन के लिए विकास हेतु चिन्हित किया गया है। परिचालन के लिए भुवनेश्वर-आमरदा-भुवनेश्वर मार्ग एयर टैक्सी को सौंपा गया है।
सिंधिया ने पत्र में कहा है कि उड़ान योजना के तहत आमरदा हवाई पट्टी के विकास के लिए 45 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। ओडिशा सरकार की ओर से बताया गया है कि रक्षा मंत्रालय द्वारा राज्य को जमीन सौंपे जाने के बाद हवाई पट्टी पर विकास कार्य शुरू किया जाएगा। हवाई अड्डे की तैयारी पर चयनित एयरलाइन ऑपरेटर आमरदा से आरसीएस उड़ान संचालन शुरू कर सकती है।
उल्लेखनीय है कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से मंजूरी मिलने के बाद ओडिशा के आदिवासी बहुल कलाहांडी जिले का उत्केला हवाई अड्डा 31 अगस्त (गुरुवार) को भुवनेश्वर से उड़ानसेवा से जुड़ गया। नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली से वस्तुतः उड़ान सेवाओं का उद्घाटन किया, जबकि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर हवाई अड्डे से उड़ान सेवाओं को हरी झंडी दिखाई।