-
सक्रिय सदस्यों को सितंबर में दिया जाएगा प्रशिक्षण
भुवनेश्वर। राज्य में आम चुनाव नजदीक आने के साथ-साथ सत्तारुढ बीजू जनता दल ने भी अपनी तैयारियों को जोरदार करना शुरु कर दिया है। इसी क्रम में बीजद के मुखिया तथा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पार्टी के जिला पर्यवेक्षक तथा वरिष्ठ नेताओं के साथ आगामी चुनाव के संबंध में बैठक की है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री पद्मनाभ बेहरा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आम चुनाव नजदीक आने के कारण पार्टी सुप्रीमो तथा मुख्यमंत्री नवीन पटनयक ने चुनाव को ध्यान में रखकर पार्टी के जिलों के पर्यवेक्षक तथा वरिष्ठ नेताओं के साथ सांगठनिक चर्चा के लिए बैठक की। बैठक में आगामी चुनाव में बीजद के अधिक से अधिक प्रत्याशी कैसे विजयी हो सकेंगे, इसे लेकर सभी को लक्ष्य दिया गया। बैठक में बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा किये गये जनकल्याणकारी कार्य़ों तथा 5-टी सचिव के विभिन्न जिलों का दौरा कर केसे समस्याओं का समाधान किया जा रहा है, इस पर लोगों को जानकारी देने के लिए कहा गया है। इन बातों के प्रचार प्रसार के लिए पार्टी के सक्रिय सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। सितंबर माह में इनका प्रशिक्षण होगा। इसके बाद वे इन बातों को लोगों के बीच लेकर जाएंगे।