-
5-टी सचिव का दौरा भी चार्जशीट में रहेगा – जयनारायण
भुवनेश्वर। ओडिशा में विभिन्न 108 मुद्दों को लेकर प्रदेश भाजपा ने सरकार के खिलाफ एक चार्जशीट तैयार की है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निजी सचिव (5-टी) का जिलों को दौरा भी चार्जशीट में रहेगा। प्रतिपक्ष के नेता जय नारायण मिश्र ने यहां पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी।
उन्होंने सरकार से सवाल किया कि किस हैसियत से 5-टी सचिव जिलों का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री आम चुनाव से दो-तीन महीने पहले दौरा करना शुरू करेंगे, तो हम विरोध नहीं करेंगे, लेकिन हम पूछेंगे कि वह इतने दिनों तक कहां थे।
मिश्र ने आरोप लगाया कि 5-टी राज्य का सारा काम तामिलनाडु के लोगों को दे रहे हैं। यह मुद्दा भी चार्जशीट में रहेगा। राज्य़ में चल रहा भयंकर भ्रष्टाचार व विफलता आदि इस चार्जशीट में शामिल होंगे।
मिश्र ने कहा कि कोयला घोटाले से लेकर लौह अयस्क घोटाला, पुरी श्रीजगन्नाथ मंदिर के रत्नभंडार आदि मुद्दों को इसमें शामिल किया गया है। राज्य के समस्त 30 जिलों में व्यापक भ्रष्टाचार हुआ है। सभी को इसमें शामिल किया जाएगा।
मिश्र ने कहा कि जल्द ही आरोप पत्र तैयार कर लिया जाएगा। एक बार पूरा होने पर उसे राज्य, ब्लॉक और पंचायत स्तर पर जमा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप जानते हैं, पंचायत कार्यालयों पर हमारा प्रदर्शन चल रहा है। उन्हें ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर तक बढ़ाया जाएगा।
चार्जशीट से नहीं पड़ेगा फर्क – बीजद
भाजपा द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करने के संबंध में नेता प्रतिपक्ष द्वारा दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बीजद नेता देवी प्रसाद मिश्र ने कहा कि नवीन पटनायक के नेतृत्व में बीजू जनता दल की सरकार राज्य के जनता के साथ है। इसलिए विपक्ष द्वारा आरोप पत्र लाये जाने से बीजद पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि चुनावी वर्ष है। इसलिए स्वाभविक है कि विपक्ष आरोप लगाएगा, आरोप पत्र लाएगा, लेकिन हम लोगों के साथ हैं। चुनाव से पूर्व जो पार्टियां लोगों के पास नहीं जाती, वे अब लोगों के पास चार्जशीट के आड़ में जाएंगी। चुनावी माहौल बनाने का प्रयास करेंगी, लेकिन इससे कुछ नहीं होने वाला है। हमने जो कहा है, वह किया है। इसलिए लोग हमारे साथ हैं।
ओडिशा में जंगल राज व तमिल शासन अब बर्दाश्त नहीं
दूसरी ओर, कांग्रेस ने लोगों के बीच जाकर उन्हें राज्य और केंद्र सरकार की विफलताओं और खामियों से अवगत कराने का फैसला किया है। ओपीसीसी प्रमुख शरत पटनायक ने कहा कि
आने वाले दिनों में नवीन पटनायक सरकार के जंगल राज और ओडिशा में तमिल शासन को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसलिए हम प्रत्येक गांव का दौरा करेंगे और राज्य और केंद्र सरकार की विफलताओं का उल्लेख करते हुए पत्रक वितरित किए जाएंगे। जल्द ही हम घरे-घरे कांग्रेस, घरे-घरे हटा अभियान शुरू करेंगे।