-
छात्रोंने दिया मुख्यमंत्री को धन्यवाद
भुवनेश्वर, इस वर्ष विभिन्न खेलों में कीस के 55 छात्रों ने खेल प्रोत्साहन पुरस्कार जीते हैं। इस मौके पर कीस के छात्रों ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कीट और कीस के संस्थापक प्रो अच्युत सामंत ने खिलाड़ियों से जुड़ने के अवसर पर कहा कि, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक हमेशा ओडिशा में खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते रहे हैं। यही कारण है कि आज ओडिशा से कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकले हैं। कीट और कीस के कई छात्रों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ओडिशा का नाम रोशन किया है। कीस के खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहित करने के लिए हम कीट और कीस के परिवार मुख्यमंत्री को धन्यवाद और आभार व्यक्त करना चाहते हैं। प्रो अच्युत सामंत ने कहा कि खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए सर्वाधिक राशि उपलब्ध कराने वाला ओडिशा देश का एकमात्र राज्य है। उन्होंने छात्रों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफलता हांसिल करने के लिए दृढ़ संकल्प और एकाग्रता के साथ खेल जारी रखने की सलाह दी।
गौरतलब है कि इस साल ओडिशा से कुल 388 लोगों को खेल प्रोत्साहन दिया गया है जबकि कीस से 55 छात्र हैं इसमें शामिल हैं। अकेले रगबी में 41 खिलाड़ियों ने खेल प्रोत्साहन जीता है। इसके अलावा, कीट और कीस के कई छात्रों को इस वर्ष राष्ट्रीय और एशियाई खेल प्रतियोगिताओं के लिए चुना गया है।