ब्रह्मपुर। ओडिशा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और सात बार के विधायक रहे सूर्य नारायण पात्र के पार्थिव शरीर को रविवार दोपहर गंजाम जिले के दिग्गपहंडी में उनके पैतृक स्थान पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने दिवंगत नेता को अश्रुपूर्ण विदाई दी। इससे पहले दिन में नेता के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए भुवनेश्वर में उनके नयापल्ली आवास पर रखा गया था। इसके बाद पार्थिव शरीर को ओडिशा विधानसभा और फिर बीजद पार्टी कार्यालय ले जाया गया, जहां नेताओं और उनके अनुयायियों ने अपने नेता को श्रद्धांजलि दी।
दिग्गपहंडी के रास्ते में ब्रह्मपुर में कई स्थानों पर लोगों ने दिवंगत नेता को अंतिम श्रद्धांजलि दी। अपने पसंदीदा नेता को अंतिम विदाई देने के लिए दिग्गपहंडी के श्मशान घाट पर भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। हिंदू रीति रिवाज के अनुसार पार्थिव शरीर को अग्नि के हवाले कर दिया गया। उन्हें पूर्ण राजकीय सम्मान और बंदूकों की सलामी दी गई। दिवंगत नेता के बेटे विप्लव पात्र ने मुखाग्नि दी।