-
पांच सौ आयुर्वेदिक और पांच सौ होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की मांग
-
हर साल 100 पदों का सृजन करे सरकार
ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के ब्रह्मपुर में बीजू पटनायक होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के छात्रों शांतिपूर्ण विरोध जारी है। आंदोलनकारी छात्रों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, वे अपना विरोध जारी रखेंगे।
ऑल ओडिशा आयुष स्टूडेंट्स एसोसिएशन के बैनर तले विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने दावा किया कि जब भी उनकी सेवा की आवश्यकता होती है, सरकार उनका उपयोग कर रही है। लेकिन जब उन्हें न्याय देने की बात आती है तो सरकार टाल-मटोल कर रही है।
उन्होंने कहा कि कई बार सरकार के समक्ष मामला उठाने के बावजूद उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण उन्हें शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
उनकी मांगों में पांच सौ आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों और पांच सौ होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति, हर साल 100 पदों का सृजन और उनके विज्ञान को आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के बराबर महत्व देना शामिल है।
प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि जब उनकी मांगें अनसुनी कर दी गईं तो उन्होंने 25 अगस्त से काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया और 31 अगस्त को कॉलेज के गेट पर ताला लगा दिया। वे एक सितंबर से संस्थान के गेट पर मौन धरना दे रहे हैं।
एक प्रदर्शनकारी छात्र ने कहा कि पिछले 21 वर्षों में कोई नया पद सृजित नहीं किया गया है। इसलिए हम सरकार से मांग करते हैं कि तत्काल पांच सौ आयुर्वेदिक चिकित्सा पदाधिकारी और पांच सौ होम्योपैथिक चिकित्सा पदाधिकारी की नियुक्ति की जाये। वहीं, सरकार को हर साल 100 पद भी सृजित करने चाहिए। हम आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के समान सम्मान और महत्व की भी मांग करते हैं।
एक अन्य छात्र ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य निदेशक को हमारी मांगों से पहले ही अवगत करा दिया गया था।