Home / Odisha / बालेश्वर में नाइट्रोजन फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन

बालेश्वर में नाइट्रोजन फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन

  • लंबे समय तक चलने वाले वाहनों होगा फायदा

बालेश्वर। यहां के अजीमाबाद में जगन्नाथ सर्विस स्टेशन पर एक नए नाइट्रोजन फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन किया गया है। एचपीसीएल के मुख्य महाप्रबंधक सीआर विजय कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि नई नाइट्रोजन एयर यूनिट का उद्घाटन किया। बताया जाता है कि  नाइट्रोजन वायु के प्रयोग से दुपहिया या चारपहिया वाहनों का माइलेज बढ़ जाता है। इसके इस्तेमाल से टायर को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है और जब टायर को कोई नुकसान नहीं होता है, तो उसकी सर्विस लाइफ बढ़ जाती है। साथ ही टायर आसानी से लीक नहीं होता। परिणामस्वरूप, उपभोक्ताओं को अनावश्यक खर्चों से छुटकारा मिल सकता है। जगन्नाथ सर्विस स्टेशन के मालिक लक्ष्मीनारायण मोहंती ने उम्मीद जताई कि नए नाइट्रोजन फिलिंग स्टेशन के खुलने के बाद ग्राहकों को काफी सहूलियत होगी। इसके अलावा  मोहंती ने ऑफर की घोषणा भी इस मौके पर एचपीसीएल के महाप्रबंधक केसी नंदी, एरिया सेल्स मैनेजर रंजन चौरसिया, साई अनंत ऑटोमोबाइल्स के निदेशक दिव्यज्योत मोहंती, जगन्नाथ सर्विस स्टेशन के निदेशक ज्योतिरादित्य मोहंती, सुकांत कुमार पंडा, शुभेंदु पटनायक और पेट्रोल पंप के सभी कर्मचारी मौजूद थे।

Share this news

About desk

Check Also

NIHAR MOHANTI ओटीईटी प्रश्नपत्र लीक मामले में बीएसई उपाध्यक्ष गिरफ्तार

ओटीईटी प्रश्नपत्र लीक मामले में बीएसई उपाध्यक्ष गिरफ्तार

डाटा एंट्री ऑपरेटर के जरिए हुआ पेपर लीक क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *