-
अगले महीने से शुरू होगी बस सेवाएं
-
राज्य का सबसे बड़ा होगा बस टर्मिनल
भुवनेश्वर। राजधानी स्थित बरमुंडा अंतर-राज्य बस टर्मिनल (आईएसबीटी) से बस सेवाएं अक्टूबर के महीने में शुरू होंगी। यह जानकारी भुवनेश्वर विकास प्राधिकरण (बीडीए) के वीसी बलवंत सिंह ने देते हुए कहा कि बस टर्मिनल पर 90% से अधिक काम पहले ही पूरा हो चुका है। हमने आईएसबीटी के लिए परिचालन ढांचा विकसित किया है और इसे सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल के माध्यम से संचालित किया जाएगा। अक्टूबर में आईएसबीटी से बस सेवाएं शुरू हो जाएंगी। बस सेवा के एक बार चालू होने के बाद आईएसबीटी राज्य का सबसे बड़ा बस टर्मिनल बन जाएगा। इसमें 500 से अधिक बसें होंगी और प्रतिदिन हजारों यात्रियों को सेवा मिलेगी। वर्तमान में परियोजना के लिए जिम्मेदार एजेंसी टर्मिनल की आलोक सज्जा व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित कर रही है। वर्तमान में बसें खंडगिरि के पास एक अस्थायी स्थल से संचालित हो रही हैं। टर्मिनल के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों ने आईएसबीटी में प्रवेश करने और बाहर निकलने वाली बसों के लिए एक व्यापक यातायात योजना तैयार की है। यह योजना आसपास के क्षेत्र में यातायात के व्यवस्थित प्रवाह को बनाए रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए बनाई गई है।
इस योजना के तहत कटक की ओर से आने वाली बसें आईएसबीटी पहुंचने से पहले खंडगिरि चौराहे पर यू-टर्न लेंगी। खुर्दा की ओर से आने वालों को आईएसबीटी तक सीधी पहुंच होगी। इसके अलावा पहुंच बढ़ाने के लिए एनएच -16 से टर्मिनल तक पहुंच सड़कों को चौड़ा किया गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
