भुवनेश्वर। ओडिशा में अफसरराज चल रहा है। लोगों की शिकायत व समस्याएं मंत्री सुनने के बाद भी वे कुछ नहीं कर सकते। कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र ने यह बात कही। मिश्र ने कहा कि 5टी सचिव दौरा कर रहे हैं। अधिकारी उनकी बातें सुन रहे हैं। इसलिए मंत्री को कौन पूछेगा। जहां मंत्री, विधायक सचिव के सभा के लिए टेंट व कुर्सियां लगायेंगे, चपरासी के रुप में कार्य करेंगे वहां मंत्री की बात कौन सुनेगा।
