-
ग्रामीण भारत में रोजगार के सृजन में केवीआईसी की भूमिका महत्वपूर्ण – अपराजिता
भुवनेश्वर। भुवनेश्वर लोकसभा क्षेत्र में सौ से अधिक कुम्हारों को बिजली चालित चक्का व 75 जूता कारिगरों को जूता तैयार करने वाले उपकरण प्रदान किया गया है। केन्द्र सरकार के लघु, मध्यम उद्योग मंत्रालय के अधीन खादी व ग्रामोद्योग आयोग के पूर्व जोन के सदस्य मनोज कुमार व भुवनेश्वर से सांसद अपराजिता षाड़ंगी ने इन उपकरणों का वितरण किया।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भुवनेश्वर से सांसद अपराजिता षाड़ंगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में खादी ग्रामोद्योग आयोग गत 9 सालों से प्रशंसनीय कार्य कर रही है। ग्रामीण भारत में रोजगार सृजन के क्षेत्र में खादी ग्रामोद्योग की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
