-
आरटीआई के जवाब में एयरपोर्ट आथरिटी ऑफ इंडिया ने किया खुलासा
-
मुख्यमंत्री के सचिव ने व्यक्तिगत कार्यों के साथ-साथ, विवाह भोज में भी गए सरकारी हेलीकॉप्टर से
-
दो विधायकों के पारिवारिक कार्यक्रम के लिए भी किया इस्तेमाल
-
भाजपा ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर बोला हमला
-
पूछा-सरकारी धन का दुरुपयोग पर मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव क्या कार्रवाई कर पाएंगे
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के सचिव वीके पांडियन सरकारी हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल व्यक्तिगत कार्यों के लिए भी कर रहे हैं। यहां तक के विवाह भोज में शामिल होने के लिए भी सरकारी हेलीकॉप्टर का उन्होंने इस्तेमाल किया है। इस बात का खुलासा एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया ने सूचना अधिकार कानून के जरिये पूछे गए सवाल के जवाब में किया है।
इस बात की जानकारी भाजपा के प्रवक्ता अनिल बिश्वाल ने यहां पार्टी कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन में दी। बिश्वाल ने कहा कि एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री के सचिव गत 14 मई को हेलीकॉप्टर से अनुगूल गए थे। इस दिन उनका कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं था। इस दिन वह अनुगूल गए पाल्लहड़ा के विधायक के भोज में शामिल हुए थे। इसी तरह 28 जून को वह एक अन्य विधायक के पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सरकारी हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया था।
बिश्वाल ने कहा कि यदि एक सचिव ओडिशा सरकार के राजकोष से हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर विवाह भोज मे शामिल होने जा रहे हैं, तो इसकी जितनी निंदा की जाए कम है, क्योंकि यह पैसा राज्य की जनता का है। उनका व्यक्तिगत पैसा नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि अब यह मामला प्रकाश में आया है, तो क्या इसके बाद मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव कोई कार्रवाई करेंगे। उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी, यह देखने के लिए भाजपा प्रतीक्षा कर रही है।
बिश्वाल ने बताया कि जनवरी 2023 से जून 2023 तक कुल 75 बार सरकारी पैसे से भुवनेश्वर हवाई अड्डे से विशेष विमान, हेलीकॉप्टर व बिजनेस जेट ने उड़ान भरा है। अनेक बार बी 200, डासल्ट कंपनी द्वारा तैयार फालकन 2000, प्रीमियर एयारक्राफ्ट ने भी उड़ान भरा है। इनका इस्तेमाल किसने किया। किस सरकारी अधिकारी के परिवार के लोग, कौन व्यवसायियों ने इसका इस्तेमाल किया है, इसकी जांच होनी जरूरी है। जिस गति से राज्य के राजकोष का पैसा एक सरकारी अधिकारी के हेलीकॉप्टर व हवाई सेवा के लिए खर्च हो रहा है, यदि यह चालू रहता है, तो चुनाव आते आते यह राशि एक हजार करोड़ तक पहुंच सकती है।
इस पत्रकार सम्मेलन में पार्टी के प्रवक्ता राजेन्द्र पंडा व मीडिया सह प्रमुख सुजित दास भी उपस्थित थे।