-
आक्रोशित लोगों ने सड़क किया जाम, टायर भी फूंके
अनुगूल। अनुगूल में आज गुरुवार की सुबह एक हाथी के हमले में एक महिला और एक पुरुष की मौत को लेकर तनाव फैल गया। गुस्साए लोगों ने पथावरोध किया तथा मुआवजे की मांग की।
बताया गया है कि अनुगूल वन प्रभाग के अंतर्गत पटेली गांव में आज सुबह हाथी के हमले में शंकर बिस्वाल और झिल्ली माझी की मौत हो गई। आज वे सुबह किसी काम के लिए बाहर गए थे, तो दोनों का हाथी से आमना-सामना हो गया और वे शिकार बन गए।
दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मामला तब सामने आया, जब स्थानीय लोगों ने उनके शव देखे। घटना से गांव में आक्रोश फैल गया और गुस्साए ग्रामीणों ने टायर जलाए और सड़क जाम कर दी। आंदोलनकारियों ने पर्याप्त मुआवजे और हाथियों के हमलों को रोकने के लिए तत्काल उपाय करने की मांग की।
इधर, विरोध प्रदर्शन के बाद वाहनों की आवाजाही रुक गई और कई वाहन फंसे रहे। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने आक्रोश व्यक्त किया कि रिपोर्ट दर्ज होने तक वन विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था।
निवासियों ने वन विभाग पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कुछ महीनों में हाथियों ने कई लोगों की जान ले ली है और कई एकड़ भूमि पर खड़ी फसल को नष्ट कर दिया है। दावा किया गया है कि इलाके में हाथियों के हमले के कारण कम से कम 15 लोगों की जान चली गई है।